Shahid Kapoor Birthday: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करके शाहिद आज भी इमोशनल हो जाते हैं. शाहिद के कई ऐसे रोल हैं जिन्हें लोग आज भी याद रखते हैं. शाहिद की खास बात ये है कि लोगों ने उन्हें चॉकलेटी बॉय से लेकर राउडी लुक तक पसंद किया है. आज आपको शाहिद के स्ट्रगल के दिनों के बारे में बताते हैं कि कैसे 250 ऑडिशन देने वाले शाहिद का 300 करोड़ी फिल्म देने का सफर रहा.
किराए के घर में बीता बचपन
शाहिद कपूर ने राज शमानी को दिए पॉडकास्ट में अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की थी. शाहिद ने कहा था- मेरे पिता कैरेक्टर एक्टर रहे और मेरी मां ने 15 साल की उम्र से कथक डांस शुरू कर दिया था. मेरा बचपन किराए के घर में बिता है. मैंने बहुत ऑडिशन दिए हैं इस वजह से स्पेशल होने का एहसास कभी नहीं हुआ.
250 ऑडिशन दिए
शाहिद कपूर ने बताया था कि उन्होंने अपने करियर में 250 से भी ज्यादा ऑडिशन दिए हैं. जिसमें से कई में तो उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. शाहिद अपने फैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं. मगर एख समय ऐसा था जब उन्हें पास कपड़े खरीदने के पैसे नहीं होते थे. उन्होंने खुलासा किया था कि एक समय ऐसा था जब मेरे पास लोखंडवाला बाजार से कपड़े के लिए भी पैसे नहीं होते थे.
300 करोड़ी फिल्म दी
शाहिद कपूर ने जब इंडस्ट्री में एंट्री ली थी तब वो अपने चॉकलेटी बॉय लुक की वजह से छाए रहते हैं. वहीं अब शाहिद का एक्शन अवतार फैंस को पसंद आता है. कबीर सिंह के बाद से शाहिद की पूरी इमेज बदल गई है. उनकी फिल्म कबीर सिंह ने 278.24 करोड़ का कलेक्शन इंडिया में किया था. वहीं पद्मावत की बात करें तो इसने 302.15 करोड़ का कलेक्शन किया था.
ये भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection Day 11: ‘छावा’ ने निकाला बजट का 270%, ‘पुष्पा 2’ मेकर्स भी नहीं कमा पाए इतना फायदा