Hrithik Roshan Krrish 4: कृष बॉलीवुड की मोस्ट सक्सेसफुल फ्रैंचाइजी है. फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं. फिल्म को राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था. कृष के 3 पार्ट आ चुके हैं. अब चौथे पार्ट को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. हालांकि, फिल्म को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया था. अब राकेश रोशन ने फिल्म के बड़े स्केल को लेकर कंसर्न जताया है. उन्होंने बताया कि फिल्म का बजट बहुत ज्यादा है.
कृष 3 को लेकर क्या बोले राकेश रोशन?
Gaana के साथ इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा, ‘काफी साल से इंतजार कर रहे हैं लेकिन मेरी बजटिंग नहीं हो रही है. पिक्चर का स्केल बड़ा है. स्केल छोटा करता हूं तो एक आम पिक्चर लगती है. वो दुनिया छोटी हो जाती है. आज कल जो बच्चे हैं वो सुपरहीरोज की पिक्चर्स इतनी देख चुके हैं कि उन्हें थोड़ा सा भी कुछ फॉल्ट नजर आएगा तो आलोचना करेंगे.’
आगे उन्होंने कहा, ‘हम इसे लेकर बहुत सावधानी बरत रहे हैं. और हम उस पैमाने (Marvel, DC) की पिक्चर बना नहीं सकते हैं. इतने पैसे होते नहीं हैं हमारे पास. हमारा बजट हमें परमिशन नहीं देता है. हमें कहानी पर ज्यादा फोकस करना पड़ता है. हालांकि, बड़े बड़े सीक्वेंस होंगे पिक्चर में पर अगर 10 नहीं होंगे तो 2 या 3 होंगे.’
इससे पहले राकेश रोशन ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा ता कि कृष 4 फ्रैंचाइजी की सबसे बड़ी फिल्म होगी. लेकिन फिल्म का बजट कंसर्न बना हुआ है. हालांकि, राकेश रोशन ने ये सियोरिटी दी है कि फिल्म बनेगी, लेकिन थोड़ा समय लग सकता है. बता दें कि कृष का पहला पार्ट 2003 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म का नाम कोई मिल गया था. इस फिल्म में प्रीति जिंटा और ऋतिक रोशन लीड रोल में थे. दूसरी फिल्म कृष 2006 में रिलीज हुई. तीसरा पार्ट कृष 3 2013 में रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें- Game Changer OTT Release: ‘गेम चेंजर’ की ओटीटी रिलीज डेट हुई अनाउंस, जानें- कब और कहां देख सकेंगे राम चरण की ये फिल्म