<p style="text-align: justify;">रंगों का त्योहार होली नजदीक आते ही छात्रों और शिक्षकों को सबसे ज्यादा इंतजार होली की छुट्टियों का रहता है. इस साल होली 14 मार्च 2025 को मनाई जाएगी और इसे लेकर कई राज्यों ने स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों में 2 से 3 दिन की छुट्टी घोषित की गई है, जिससे छात्र त्योहार का पूरा आनंद उठा सकें. कुछ राज्यों में तो छुट्टियां रविवार तक बढ़ने की भी संभावना है. आइए जानते हैं कि आपके राज्य में स्कूल कब तक बंद रहेंगे.</p>
<p><strong>उत्तर प्रदेश में सबसे लंबी छुट्टी!</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने तीन दिन की छुट्टी की घोषणा की है. प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में 13, 14 और 15 मार्च को अवकाश रहेगा, जिससे छात्र होली का त्योहार धूमधाम से मना सकें. स्कूल अब 17 मार्च, सोमवार को ही खुलेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="बरेली की लेडी सिंघम को मिला वुमेन ऑइकन अवार्ड, बिना कोचिंग के पाई थी 136वीं रैंक, जानिए उनकी कहानी" href="https://www.abplive.com/education/success-story-of-ips-anshika-verma-who-cracked-upsc-exam-on-2nd-attempt-2898671" target="_blank" rel="noopener">बरेली की लेडी सिंघम को मिला वुमेन ऑइकन अवार्ड, बिना कोचिंग के पाई थी 136वीं रैंक, जानिए उनकी कहानी</a></strong></p>
<p><strong>दिल्ली और राजस्थान में भी लंबा वीकेंड</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दिल्ली में 13 और 14 मार्च को होली की आधिकारिक छुट्टी घोषित की जा सकती है. रविवार (16 मार्च) तक स्कूल बंद रहने की संभावना है, खासकर उन स्कूलों में जो पांच-दिवसीय कार्य प्रणाली (Monday-Friday) को फॉलो करते हैं. राजस्थान में भी तीन दिनों तक स्कूल बंद रहने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, छात्रों को अपने-अपने स्कूलों से आधिकारिक पुष्टि कर लेनी चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में दो दिन की छुट्टी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मध्य प्रदेश में 13 और 14 मार्च को स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, बिहार और झारखंड में भी दो दिन की छुट्टी रहने की संभावना है, जिससे छात्र रंगों के इस पर्व को पूरे उत्साह के साथ मना सकें. हरियाणा सरकार ने भी 13 और 14 मार्च को होली की छुट्टी देने की घोषणा की है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="मशहूर अर्थशास्त्री से लेकर ISRO के साइंटिस्ट तक पढ़ चुके हैं इस यूनिवर्सिटी से, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन" href="https://www.abplive.com/education/central-university-of-tamil-nadu-admission-process-2025-fees-structure-and-course-details-2902361" target="_blank" rel="noopener">मशहूर अर्थशास्त्री से लेकर ISRO के साइंटिस्ट तक पढ़ चुके हैं इस यूनिवर्सिटी से, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन</a></strong></p>
Source link
