The Virtual Update Logo
The Virtual Update

apple iPad Air M3 iPad A16 MacBook Air M4 Mac Studio sale goes live in india know price and features

apple iPad Air M3 iPad A16 MacBook Air M4 Mac Studio sale goes live in india know price and features


भारत में Apple के iPad Air M3, iPad A16, MacBook Air M4 और Mac Studio (M3 Ultra और M4 Max) की बिक्री शुरू हो गई है. इन्हें पिछले दिनों ही लॉन्च किया गया था और अब इन्हें कंपनी के ऑफिशियल स्टोर और थर्ड-पार्टी रिसेलर से खरीदा जा सकता है. इनमें से एंट्री-लेवल iPad A16 को छोड़कर सभी प्रोडक्ट्स ऐपल इंटेलीजेंस फीचर्स को सपोर्ट करते हैं. आइए इन प्रोडक्ट्स की कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं.

iPad A16 से है सबसे किफायती प्रोडक्ट

जिन प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू हुई है, उनमें से iPad A16 सबसे सस्ता प्रोडक्ट है. इसके 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को 34,900 रुपये में खरीदा जा सकता है, वहीं iPad Air की कीमत 59,900 रुपये से शुरू होती है. यह ब्लू, पर्पल, स्टारलाइट और स्पेस ग्रे कलर में उपलब्ध है. अगर iPad A16 की बात करें तो इसे ब्लू, पिंक, येलो और सिल्वर कलर में खरीदा जा सकता है. iPad A16 में 11 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है और यह ऐपल पेंसिल और मैजिक कीबोर्ड को सपोर्ट करता है. इसे A16 चिपसेट से लैस किया गया है. दूसरी तरफ iPad Air को M3 चिपसेट से लैस किया गया है, जो M1 की तुलना में दोगुनी परफॉर्मेंस देता है. इस वजह से इस पर कंटेट क्रिएशन और गेमिंग समेत सभी काम आसानी और तेजी से हो सकते हैं.

MacBook Air M4 और Mac Studio

MacBook Air M4 की कीमत 99,900 रुपये से शुरू होती है. M4 चिपसेट के कारण MacBook Air में मल्टीटास्किंग से लेकर फोटो और वीडियो एडिटिंग जैसे टास्क पहले से तेज होंगे. नए मैकबुक एयर मॉडल्स में 12MP का सेंटर स्टेज कैमरा कैमरा दिया है. यह वीडियो कॉल के दौरान यूजर को फ्रेम में रखने के लिए कैमरा को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करता है. Mac Studio की बात करें तो यह भारत में कंपनी की सबसे महंगी ऑफरिंग है. M3 Ultra वाले फुली लोडेड मैक स्टूडियो की कीमत 14,39,900 रुपये रखी गई है. 

ये भी पढ़ें-

ये हैं BSNL के तीन सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, लंबी वैलिडिटी से लेकर डेली डेटा तक कई फायदे, देखें लिस्ट



Source link

Explore the world with us as we bring you a daily dose of engaging content and stay informed on the latest trends.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *