The Virtual Update Logo
The Virtual Update

Around 8 Lakhs School Kids Have Picked AI Courses For 2024-25 Junior Education Minister Jayant Choudhary In Lok Sabha

Around 8 Lakhs School Kids Have Picked AI Courses For 2024-25 Junior Education Minister Jayant Choudhary In Lok Sabha


Artificial Intelligence Courses: भारत समेत दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. अब देश-दुनिया के बड़े-बड़े संस्थानों में AI से संबंधित कोर्स की पढ़ाई हो रही है. भारत में AI की पढ़ाई का दायरा तेजी से बढ़ा है. दरअसल आंकड़े बताते हैं कि 2024-25 में तकरीबन 8 लाख स्कूली बच्चों ने सेकेंन्ड्री लेवल पर AI कोर्स के लिए एनरोल किया है. जिसमें 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्र सबसे ज्यादा हैं. सोमवार को इस बात की जानकारी शिक्षा राज्यमंत्री जयंत ने लोकसभा में दी.

लोकसभा में जंयत चौधरी ने क्या-क्या कहा?

जयंत चौधरी ने कहा कि 4,538 स्कूलों के 7,90,999 स्कूली छात्रों ने सेकेंन्ड्री लेवल पर AI कोर्स के लिए एनरोल किया है. जिसमें 11वीं और 12वीं कक्षा के 50,343 छात्र शामिल हैं. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के बाद शिक्षा क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके बाद से छात्रों की स्किल्स को बेहकर बनाने पर लगातार काम किया जा रहा है. AI कोर्स के लिए भारी तादाद में स्कूली बच्चों के एनरोल्ड ने साबित किया है. इससे पहले गुजरात के सांसद राजेशभाई चुडासामा ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर कोर्स के बारे में सवाल पूछा था.

ये भी पढ़ें-

‘पुष्पा’ बनना हो या ‘बाहुबली’ की आवाज, कहां से कर सकते हैं वॉइस आर्टिस्ट का कोर्स?

सीबीएसई बोर्ड ने संबंधित स्कूलों में 5 साल पहले की थी शुरूआत…

राजेशभाई चुडासामा के सवाल के जवाब में जयंत चौधरी ने कहा कि 4,538 स्कूलों के 7,90,999 स्कूली छात्रों ने सेकेंन्ड्री लेवल पर AI कोर्स के लिए एनरोल किया है. जिसमें 11वीं और 12वीं कक्षा के 50,343 छात्र शामिल हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सीबीएसई बोर्ड ने संबंधित स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कोर्स की शुरुआत 2019 में की थी, ताकि इसके अनुप्रयोग को समझने और उसकी सरहाने करने के लिए तप्तरता विकसित किया जा सके.

ये भी पढ़ें-

अमेरिका जाने वाले छात्रों की संख्या में 38 फीसदी गिरावट, जानें क्या है वजह?

बताते चलें कि इस कोर्स का सिलेबस 8वीं के स्टूडेंट्स को 15 घंटे मॉड्यूल और कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को स्किल सब्जेक्ट के रूप में ऑफर किया जाता है.

ये भी पढ़ें-

भारत के 10 सबसे महंगे स्कूल, जहां एडमिशन कराने में रईसों का भी छूटता है पसीना

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Explore the world with us as we bring you a daily dose of engaging content and stay informed on the latest trends.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *