The Virtual Update Logo
The Virtual Update

Ayesha khan Karan V Grover dil ko Rafu kar le trailer ravi Dubey and sargun mehta show | Dil Ko Rafu Kar Le Trailer: पति के प्यार को तरसीं आयशा खान, इश्क-फर्ज के बीच घूमती कहानी, यूजर्स बोले

Ayesha khan Karan V Grover dil ko Rafu kar le trailer ravi Dubey and sargun mehta show | Dil Ko Rafu Kar Le Trailer: पति के प्यार को तरसीं आयशा खान, इश्क-फर्ज के बीच घूमती कहानी, यूजर्स बोले


Dil Ko Rafu Kar Le Trailer: रवि दुबे और सरगुन मेहता अब एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडेक्शन में भी सक्सेस का स्वाद चख रहे हैं. दोनों के टीवी शोज जैसे उडारियां और स्वर्ण घर काफी पसंद किए गए हैं. दोनों यूट्यूब चैनल पर एक नया ड्रामा लेकर आ रहे हैं. ड्रामे का नाम है दिल को रफू कर लें. इस ड्रामे में आपको एक इंटेंस लव स्टोरी देखने को मिलेगी. शो का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. 

शो में आयशा खान और करण वी ग्रोवर लीड रोल में हैं. दोनों पति और पत्नी के किरदार निभा रहे हैं. हालांकि, पति और पत्नी होते हुए भी उनके बीच प्यार नहीं है. ट्रेलर में दिखाया गया कि दोनों एक लग्जरी रेस्टोरेंट में बैठे हैं. करण वी ग्रोवर उन्हें महंगा नेकलेस गिफ्ट करते हैं. लेकिन आयशा के चेहरे पर एक उदासी है. आयशा करण से प्यार मांगती है. हालांकि, करण का कहना है कि उनकी मोहब्बत खर्च हो गई. दोनों अपने इस शादीशुदा रिश्ते को बनाने और बचाने की कोशिश में लगे हैं. 


Dil Ko Rafu Kar Le Trailer: पति के प्यार को तरसीं आयशा खान, इश्क-फर्ज के बीच घूमती कहानी, यूजर्स बोले- पाकिस्तानी ड्रामा वाली वाइब्स

शो में रवि दुबे अक्षय के कैरेक्टर में नजर आ सकते हैं. ट्रेलर में रवि की आवाज भी सुनने को मिलती है. शो में करण ईशान और आयशा निक्की के कैरेक्टर में हैं. फैंस को ड्रामे का ट्रेलर काफी पसंद आया. यूजर्स का कहना है कि ये पाकिस्तानी ड्रामे वाली वाइब दे रहा है.

कब और कहां देख पाएंगे ड्रामा?

सरगुन मेहता ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- शो का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जल्द ही शो का पहला एपिसोड रिलीज किया जाएगा. आप इसे Dreamiyata Drama के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. ये ओरिजनल साउंड ट्रैक के साथ 25 एपिसोड का ड्रामा है. ये हफ्ते में दो दिन सोमवार और बुधवार को Dreamiyata Dramaa के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अपनी बायोपिक में किस एक्टर को देखना चाहते हैं धर्मेंद्र? नाम जानकर रह जाएंगे हैरान





Source link

Explore the world with us as we bring you a daily dose of engaging content and stay informed on the latest trends.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *