The Virtual Update Logo
The Virtual Update

best laptop under 20000 includes models from asus and lenovo and other brand

best laptop under 20000 includes models from asus and lenovo and other brand


Best Laptop under 20K: फोन की तरह लैपटॉप भी हमारी जरूरत बनते जा रहे हैं. आजकल अधिकतर काम ऑनलाइन होने लगे हैं तो लैपटॉप की जरूरत भी बढ़ने लगी है. अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं तो लैपटॉप आपके कई काम आ सकता है. अगर आप कम बजट में अच्छा लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो आपको बाजार में 20,000 रुपये से कम कीमत में कई लैपटॉप मिल जाएंगे. इनमें आप गेमिंग और ग्राफिक्स से जुड़ा हैवी टास्क परफॉर्म नहीं कर पाएंगे, लेकिन आपकी पढ़ाई और डेली रूटीन में ये लैपटॉप खूब काम आएंगे.

Acer Aspire 3 Intel Celeron Dual Core N4500

प्योर सिल्वर कलर में आने वाले इस लैपटॉप में इंटेल का सेलेरॉन डुअल कोर प्रोसेसर मिलता है. यह 8GB RAM और 256 GB SSD कैपेसिटी के आता है. यह विंडोज 11 होम पर रन करता है और 14 इंच के HD डिस्प्ले से लैस है. फ्लिपकार्ट पर यह 19,990 रुपये में मिल रहा है. अगर आपके पास HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड है तो आपको 750 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है.

ASUS Chromebook Intel Celeron Dual Core N4500

ट्रांसपेरेंट सिल्वर कलर में आने वाला यह लैपटॉप भी इंटेल सेलेरॉन डुअल कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें आपको 4GB RAM और 64 GB EMMC स्टोरेज कैपेसिटी मिलती है. इसमें SSD नहीं है. इसमें 14 इंच का फुल HD डिस्प्ले मिलेगा. फ्लिपकार्ट पर यह 13,990 रुपये में मिल रहा है. इस पर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं.

Lenovo Chromebook MediaTek Kompanio 520

लेनोवो की क्रॉमबुक सीरीज के तहत आने वाले इस लैपटॉप में मीडियाटेक का मीडियाटेक का Kompanio 520 प्रोसेसर मिलता है.  इसमें आपको 4 GB RAM और 128 GB EMMC स्टोरेज कैपेसिटी मिलेगी. यह क्रॉम ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है और इसमें 14 इंच की HD स्क्रीन दी गई है. फ्लिपकार्ट पर यह आपको 11,990 रुपये में मिल जाएगा. इस पर भी आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से ऑफर का लाभ ले सकते हैं.

ये भी पढें-
कहां जाते हैं चोरी के iPhone, फिर उनको कैसे किया जाता है यूज? डिटेल में समझिए



Source link

Explore the world with us as we bring you a daily dose of engaging content and stay informed on the latest trends.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *