बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार राज्यभर से 12 लाख 90 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे.
ऐसे डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि शिक्षण संस्थानों यानी प्लस 2 स्कूलों को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने दिए गए स्कूल यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा. इसके बाद, स्कूल अपने सभी विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे. इसके साथ ही, डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र के आधार पर एक डिटेल रजिस्टर भी बनाएंगे. छात्र-छात्राएं अपने स्कूल में जाकर हेड टीचर या प्रिंसिपल से संपर्क कर अपना इंटर का प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि, यह सुनिश्चित करें कि आपके एडमिट कार्ड पर स्कूल के हेडमास्टर का साइन और स्टैम्प लगा हुआ हो.
ध्यान दें नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने प्रवेश पत्र के संबंध में जारी नोटिस में कहा है कि ‘डमी एडमिट कार्ड जारी कर कई अवसरों पर प्रवेश पत्र में गलतियों को सुधारने का मौका दिया गया था. इसलिए अब किसी भी परीक्षार्थी के बीएसईबी एडमिट कार्ड में विषयों में कोई सुधार नहीं किया जाएगा.’ इसके साथ ही, बोर्ड ने चेतावनी दी है कि अगर किसी स्कूल ने अपने स्तर पर एडमिट कार्ड में छपे विषय के नाम में बदलाव किया, तो ऐसे विद्यार्थियों का बिहार बोर्ड का परिणाम जारी नहीं किया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
एक फरवरी से शुरू हो रहा है पेपर
बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि ये एडमिट कार्ड केवल सेंट अप स्टूडेंट्स के लिए मान्य होंगे. जो छात्र सेंट अप परीक्षा में पास नहीं हुए या अनुपस्थित रहे, वे 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं. आपको बता दें कि बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 की तिथियां 1 फरवरी से लेकर 15 फरवरी 2025 तक निर्धारित की गई हैं. इस बार 12 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने बिहार 12वीं कक्षा बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण कराया है.
यह भी पढ़ें: Elon Musk बोले काम आता है तो नौकरी हम देंगे आप कहीं से पढ़े लिखे हों, यहां पर कर सकते हैं अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI