The Virtual Update Logo
The Virtual Update

Dalljiet Kaur Break Silence on Her Divorce with Shalin Bhanot also talked about Second Marriage broke with Nikhil Patel

Dalljiet Kaur Break Silence on Her Divorce with Shalin Bhanot also talked about Second Marriage broke with Nikhil Patel


Dalljiet Kaur On Shalin Bhanot: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियो में छाई रहती हैं. पिछले साल एक्ट्रेस ने केन्या बेस्ड निखिल पटेल के साथ अपनी दूसरी शादी खत्म कर खूब लाइमलाइट बटोरी थी. वहीं अब दलजीत ने अपने पहले पति शालीन भनोट से तलाक के बारे में चुप्पी तोड़ी है.

शालीन भनोट संग शादी टूटने पर दलजीत कौर ने तोड़ी चुप्पी
स्क्रीन के डियर मी पर दलजीत ने शालीन भनौट संग अपनी शादी टूटने को लेकर खुलकर बात की. दलजीत ने बताया कि शालीन के साथ उनका तूफानी रोमांस कुल वधू और नच बलिए के दौरान शुरू हुआ था. एक्ट्रेस ने बताया, “नच बलिए जीतने के कुछ महीनों के भीतर ही हमने शादी कर ली. काश मैं शादी से पहले उसे बेहतर तरीके से जान पाती, अगर मैं ऐसा करती तो ये चीजें नहीं होतीं.”

दलजीत ने आगे बताया कि पहली शादी के टूटने की वजह से उन पर काफी इमोशनल इफेक्ट पड़ा था. एक्ट्रेस ने कहा, “मैं 2-3 साल से ज्यादा समय तक इस बात से इनकार करती रही कि मेरी शादी टूट गई है. ‘तलाक’ शब्द मेरे साथ ठीक नहीं बैठता; मैं बस टूट जाऊंगी और रोऊंगी. उस समय जायडॉन न्यू बॉर्न था. यह आसान नहीं था. मैंने किसी भी रोमांटिक चीजों से भी परहेज किया क्योंकि, मेरे दिमाग में, मैं अभी भी शादीशुदा थी.”

शालीन को नहीं पता होगी बेटे जायडन की उम्र
अपने तलाक के बाद नौ सालों के दौरान, शालीन अपने बेटे जायडन की लाइफ में छिटपुट रूप से शामिल रहे. वहीं दलजीत ने जायडन की भलाई के लिए बाप-बेटे को मिलने से कभी नहीं रोका. लेकिन दलजीत कहती हैं, “अगर आप आज शालीन से पूछें कि जायडन की उम्र कितनी है, तो उसे नहीं पता होगा.”

 


बेटे की लाइफ में पिता की कमी दूर करने के लिए दलजीत ने की थी दूसरी शादी
ऑजायडन की लाइफ में पिता की कमी को दूर करने के लिए दलजीत ने दोबारा शादी करने का फैसला किया था. इसे लेकर दलजीत कहती हैं, “ वह (जायडन) दूसरी शादी के लिए एक्साइटेड था क्योंकि उसे पिता होने की कमी महसूस हुई थी. खासकर फादर्स डे जैसे मौकों पर उसे पिता के लिए तरसते देखना दिल तोड़ देने वाला होता था. ऐसा लगता था जैसे मैंने उसे फेल कर दिया.” हालांकि दलजती की निखिल पटेल संग दूसरी शादी भी टूट गई. अब दलजीत अपनी लाइफ को नए सिरे से शुरू करने में जुट गई हैं और अपने बेटे जायडन की परवरिश पर पूरा ध्यान दे रही हैं. दलजीत कहती हैं, “कोई भी बच्चा इससे गुज़रने का हक़दार नहीं है. जायडन को प्रोटेक्ट करना मेरी प्रायोरिटी थी और मैं ऐसा करती रहूंगी.”

ये भी पढ़ें:-Pushpa 2 Box Office Collection Day 29: ये ‘पुष्पा 2’ नहीं थमने वाली, 29वें दिन भी कर डाला शानदार कारोबार, 1200 करोड़ी बनने से बस इतनी है दूर

 





Source link

Explore the world with us as we bring you a daily dose of engaging content and stay informed on the latest trends.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *