Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Election 2025) के लिए आज, 5 फरवरी को मतदान शुरू हो गया है. सुबह 7 बजे से शुरू होकर वोटिंग प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के इस खास अवसर पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप Swiggy ने स्पेशल ऑफर दिया है. इस ऑफर के बारे में खुद दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर के इसकी जानकारी दी है.
क्या है स्विगी का खास ऑफर
दिल्ली में 5 फरवरी 2025 को चुनाव हो रहे हैं, और Swiggy Dineout वोट डालने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. अगर आप वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हैं, तो आपको खाने के बिल पर 50 फीसदी तक की छूट मिल सकती है. दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) ने इस ऑफर की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की है.
दिल्ली कर रही है दिल से वोट… 5 फरवरी 2025 को! 🗳️📷 ये मौका है दिल्लीवासियों का अपनी आवाज़ उठाने और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाने का। वोट डालना सिर्फ एक अधिकार नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है। 📷 #DelhiElections #DelhiElection2025 @Swiggy @SwiggyCares pic.twitter.com/yZuRSvqHlf
— CEO, Delhi Office (@CeodelhiOffice) February 5, 2025
उन्होंने पोस्ट में लिखा है, “वोट डालो, स्वादिष्ट भोजन का आनंद लो! अपनी स्याही लगी उंगली दिखाओ और डाइनिंग बिल पर 50 फीसदी तक की छूट पाओ.” इस पोस्ट में दिल्ली के नागरिकों से लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाने और मतदान करने की अपील की गई. साथ ही बताया गया कि मतदान न केवल एक अधिकार है, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है.
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर हो रहा चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज, 5 फरवरी को मतदान शुरू हो गया है. सुबह 7 बजे से शुरू होकर यह प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी. इस बार चुनाव में दिल्ली की 70 सीटों पर कुल 13,766 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जो 2,696 अलग-अलग स्थानों पर स्थित हैं. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. सभी प्रमुख दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी है, जिसमें रैलियों, जनसभाओं और डोर-टू-डोर कैंपेन का सहारा लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Sahara India Refund: सहारा इंडिया में फंसे पैसे से जुड़ी बड़ी खबर! अब 50 हजार नहीं इतने लाख मिल रहे वापस