The Virtual Update Logo
The Virtual Update

Donald Trump Dreams Come True as he Will ring NYSE Opening bell On Wall Street as will be declared Time’s Person of the Year 2024

Donald Trump Dreams Come True as he Will ring NYSE Opening bell On Wall Street as will be declared Time’s Person of the Year 2024


Donald Trump At NYSE: अमेरिका (United States) के नए राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) वैसे जनवरी 2025 में शपथ लेंगे. लेकिन व्हाइट हाउस (White House) में पहुंचने से पहले ही ट्रंप का डंका बजने लगा है. गुरूवार 12 दिसंबर 2024 को डोनाल्ड ट्रंप न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (New York Stock Exchange) में ओपनिंग बेल (Opening Bell) बजाकर शेयर बाजार ( Stock Market) में कारोबार की शुरुआत करेंगे. 

AP की रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार वॉल स्ट्रीट (Wall Street) पर आएंगे और न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर बेल बजाकर दिन के कारोबार की औपचारिक शुरुआत करेंगे. गुरुवार को ही डोनाल्ड ट्रंप को टाइम 2024 पर्सन ऑफ ईयर (Time’s 2024 Person of the Year) भी घोषित किया जा सकता है. यानी ट्रंप के लिए आज का दिन बेहद खास रहने वाला है. साल 2016 में भी उन्हें मैगजीन ने पर्सन ऑफ दि ईयर घोषित किया था जब वे अपने पहले कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति बने थे.  

न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज का बेल बजाने को अमेरिकी पूंजीवाद के एक महत्वपूर्ण और शक्तिशाली प्रतीक के तौर पर माना जाता है. भले ही ट्रंप न्यूयॉर्क लंबे समय से रह रहे हों लेकिन कई दशकों से बिजनेस से जुड़े होने के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज का बेल बजाने का सौभाग्य नहीं मिला था. 1985 में रोनाल्ड रीगन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे जिन्होंने स्टॉक एक्सचेंज पर ओपनिंग बेल बजाकर कारोबार की शुरुआत की थी.  

न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज हमेशा सेलीब्रिटी और उद्योगजगत से जुड़े लोगों को कारोबार की औपचारिक शुरुआत करने और ट्रेडिंग के क्लोजिंग पर आमंत्रित करता रहा है. डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) ने बच्चों के बेहतरी के लिए अपने बी बेस्ट (Be Best) पहल को प्रमोट करने के लिए  न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के बेल को बजाकर कारबार की शुरुआत की थी. पिछले वर्ष टाइम मेगजीन की सीईओ जेसिका सिबले (Jessica Sibley ) ने टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) को 2023 के टाइम मैगजीन पर्सन ऑफ ईयर घोषित करने के लिए ओपनिंग बेल बजाया था. साल 1800 से ही न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर ओपनिंग बेल बजाने का रिवाज चलता आ रहा है.

आईपीओ लाने वाली कंपनियां भी लिस्ट होने पर ओपनिंग बेल बजाती हैं जैसा भारत में भी बीएसई और एनएसई पर देखने को मिलता है जब कंपनी के मैनेजमेंट से जुड़े लोग आईपीओ की लिस्टिंग पर ओपनिंग बजाकर शेयर में कारोबार की शुरुआत करते हैं.  

5 नवंबर 2024 को अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद S&P 500 इंडेक्स में 2.5% का उछाल आया था जो कि पिछले दो सालों में इंडेक्स के लिए सबसे शानदार दिन साबित हुआ था. डाओ जोंस में 1508 अंकों या 3.6 फीसदी का उछाल आ चुका है. नैसडैक (Nasdaq) हो या डाओ जोंस (Dow Jones) या  S&P 500 सभी ने हाल में रिकॉर्ड लेवल को छूआ है. 

 



Source link

Explore the world with us as we bring you a daily dose of engaging content and stay informed on the latest trends.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *