Bollywood Films On OTT On Republic Day 2025: Patriotic Films on OTT to Watch This Republic Day
इंडियन सिनेमा ने हर तरह की फिल्में बनाई हैं. रोमांस से लेकर एक्शन फिल्मों के साथ ही यहां रगों में देशभक्ति का जुनून भर देने वाली फिल्में भी खूब बनाई गई हैं. 24 जनवरी को सिनेमाघरों में देशभक्ति से भरी फिल्म स्काई फोर्स रिलीज हुई है. लेकिन इससे पहले भी देशभक्ति से भरी तमाम फिल्में बन चुकी हैं. चलिए इस गणतंत्र दिवस को खास बनाने के लिए आप देशभक्ति से भरी बॉलीवुड फिल्मों को ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं. चलिए यहां जानते हैं ये फिल्में ओटीटी के किन प्लेटफॉर्म्स पर अवेलेबल हैं.
बॉर्डर- प्राइम वीडियो
इस गणतंत्र दिवस 2025 को आप फिल्म बॉर्डर देखकर खास बना सकते हैं. 1997 में रिलीज हुई यह फिल्म एक एपिक वॉर फिल्म है. यह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की कहानी बताती है. फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट और तब्बू सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. बॉर्डर अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
राज़ी- अमेज़ॅन प्राइम वीडियो
राज़ी एक शानदार देशभक्ति से भरी फिल्म है. इसमें आलिया भट्ट, विक्की कौशल, अमृता खाविलकर, सोनी राजदान और जयदीप अहलावत ने अहम रोल प्ले किया है. राज़ी एक जासूसी थ्रिलर ड्रामा है जो 2018 में रिलीज़ हुई थी, यह फिल्म बांग्लादेशी स्वतंत्रता संग्राम के इर्द-गिर्द घूमती है जब एक मुखबिर की शादी पाकिस्तानी सैनिक से हो जाती है. राज़ी अमेज़न प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
URI: द सर्जिकल स्ट्राइक- ज़ी5
URI: द सर्जिकल स्ट्राइक मेजर विहान सिंह शेरगिल की कहानी है, जो कश्मीर के उरी में एक बेस पर हमला करने वाले आतंकवादियों के एक समूह के खिलाफ एक सीक्रेट ऑपरेशन का लीड करते हैं. उरी में विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल, मोहित रैना और कीर्ति कुल्हारी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. उरी ज़ी5 पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है.
रंग दे बसंती- नेटफ्लिक्स
रंग दे बसंती एक एपिक फिल्म है जिसमें आमिर खान, सोहा अली खान, शरमन जोशी, कुणाल कपूर, आर माधवन और सिद्धार्थ मुख्य भूमिकाओं में हैं, यह फिल्म दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाले दोस्तों के एक ग्रुप की कहानी है. फिल्म भारतीय क्रांतिकारी क्षण के स्वतंत्रता सेनानियों पर प्रकाश डालती है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.
मंगल पांडे- हॉटस्टार
मंगल पांडे एक और एपिक फिल्म है जो भारतीय सैनिक मंगल पांडे की कहानी पर बेस्ड है. फिल्म में आमिर खान के साथ रानी मुखर्जी और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में हैं. मंगल पांडे डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जा सकती है.
फाइटर- नेटफ्लिक्स
फाइटर ने पिछले साल 26 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. जिसमें इंडियन एयरफोर्स पाकिस्तान की आर्मी से बालाकोट स्ट्राइक और पुलवामा का बदला लेती है.फाइटर में ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण और करण सिंह ग्रोवर ने अहम रोल प्ले किया था. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-Shahid Kapoor कपूर का कई बार टूटा दिल, अब छलका दर्द, ‘देवा’ एक्टर बोले- ‘जब आप किसी से प्यार करते हो तो…’