The Virtual Update Logo
The Virtual Update

health and fitness obesity increases heart disease diabetes and cancer risk pm narendra modi emphasizing on reducing

health and fitness obesity increases heart disease diabetes and cancer risk pm narendra modi emphasizing on reducing


Obesity Effects : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश में मोटापे को लेकर एक अलग मुहिम शुरू कर दी है. उनका कहना है कि लोगों में मोटापा तेजी से बढ़ रहा है,जो खतरनाक है. ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम ने लोगों से मोटापा कम करने और लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने की अपील की. उन्होंने देश की 10 बड़ी हस्तियों को इसके लिए चैलेंज भी दिया है.

इन 10 लोगों से सभी को 10-10 व्यक्तियों को ऐसा ही करने को कहा है. पीएम मोदी ने खाने के तेल में 10 प्रतिशत तक कटौती करने के साथ सभी से इस अभियान से जुड़ने का आग्रह किया है. ऐसे में आइए जानते हैं मोटापा (Obesity) हमारे लिए कितना खतरनाक है. इसका लाइफस्टाइल पर क्या-क्या असर पड़ता है और इससे किन-किन बीमारियों का खतरा है.

मोटापा कितना खतरनाक

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन  (WHO) के अनुसार, मोटापा एपिडेमिक यानी महामारी बन गया है. यह दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहा है. इसकी वजह से जानलेवा बीमारियां बढ़ रही हैं, जो हर साल 28 लाख वयस्कों की जान ले रही हैं. भारत ही नहीं दुनिया के बाकी देशों में मोटापा टेंशन बनकर सामने आया है. WHO भी इसे लेकर चिंतित है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, दुनिया में हर 8वां इंसान मोटापे की समस्या से जूझ रहा है. मोटापा कार्डियोवस्कुलर डिजीज (Cardiovascular Disease) और कैंसर (Cancer) जैसी कई गंभीर बीमारियों का कारण बन रहा है.

मोटापे को लेकर चिंता करने की जरूरत क्यों है

WHO के अनुसार, मोटापा दिल की बीमारी और फेफड़े के इन्फेक्शन के खतरे को बढ़ाता है. इससे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियां भी हो सकती हैं. हर साल दुनिया में करीब 28 लाख से ज्यादा लोग ज्यादा वजन या मोटापे की वजह से ही मौत के मुंह में चले जा रहे हैं. इसलिए इसे लेकर चिंता करने और फिक्रमंद होने की जरूरत है.

मोटापा बढ़ने के कारण

शरीर की रोजाना जरूरत से ज्यादा कैलोरी देना

सिडेंटरी लाइफस्टाइल

लो फिजिकल एक्टिविटी

जंक फूड का सेवन

अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड खाना

शुगरी ड्रिंक्स लेना

1. कई क्रॉनिक डिजीज का जोखिम 

2. 13 तरह के कैंसर होने का खतरा

3. टाइप-2 डायबिटीज (Diabetes) हो सकती है.

4. कार्डियोवस्कुलर डिजीज यानी दिल की बीमारियां हो सकती है.

5. स्ट्रोक का खतरा

6. हड्डियों से जुड़ी समस्एं

7. फर्टिलिटी प्रभावित हो सकती है, जिससे बांझपन का खतरा

मोटापा कम करने का सबसे आसान तरीके

1. पीएम मोदी का मानना है कि ज्यादा तेल खाना मोटापे की बड़ी वजह है, इसलिए हर किसी  को महीने में तेल का सेवन कम से कम 10% कम करना चाहिए.

2. मोटापा कम करने के लिए डाइट से अनहेल्दी चीजें हटाना होगा.

3. प्रोसेस्ड और रिफाइंड चीजें जैसे, मैदा से बनी चीजें, पैकेटबंद फूड्स, मीठी चीजों से दूरी बनाना होगा.

4. खूब सारे फल और सब्जियां खाना शुरू करें. 

5.  खाने से पहले एक प्लेट ताजे फल और सब्जियों का सलाद जरूर खाएं.

6. खुद को एक्टिव बनाएं. हफ्ते कम-से-कम 150 मिनट एक्सरसाइज या वर्कआउट जरूर करें.अपनी पसंद से जॉगिंग, स्किपिंग, साइकिलिंग कर सकते हैं.

7. वजन कम करने के लिए मेटाबॉलिज्म को एक्टिव रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है, इसलिए पर्याप्त नींद लें, ताकि भूख से जुड़े हॉर्मोन कंट्रोल में रहें.

8. तेजी से वजन कम करे की बजाय धीरे-धीरे वजन घटाने का टारगेट रखें.

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Explore the world with us as we bring you a daily dose of engaging content and stay informed on the latest trends.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *