The Virtual Update Logo
The Virtual Update

health tips how dangerous is acromegaly syndrome which the great khali is struggling with

health tips how dangerous is acromegaly syndrome which the great khali is struggling with


Acromegaly Syndrome : WWE रेसलर द ग्रेट खली (The Great Khali) एक ऐसी बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसका इलाज ही नहीं है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इसका खुलासा किया. इस बीमारी की वजह से ही बचपन में ही खली के हाथ-पैरों का आकार बढ़ गया था. इसी की वजह से उन्हें 18 नंबर का जूता पहनना पड़ता है. इस बीमारी का नाम एक्रोमिगेली (Acromegaly) है. अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज नहीं खोजा गया है. इसके लक्षणों के आधार पर सर्जरी या ट्रीटमेंट किया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं ये बीमारी कितनी खतरकनाक है…

यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक

एक्रोमिगेली कितनी खतरनाक

इस बीमारी में पीड़ित के शरीर में ग्रोथ हार्मोन का प्रोडक्शन काफी ज्यादा होता है. यह हार्मोन्स से जुड़ी बीमारी है. जब पिट्यूटरी ग्लैंड (Pituitary Gland) ग्रोथ हार्मोन्स सामान्य से ज्यादा बनने  शरीर की बनावट और ग्रोथ पर इसका असर पड़ता है. यह एक तरह का जेनेटिक सिंड्रोम है. इसी की वजह से खली के शरीर का आकार काफी ज्यादा बढ़ गया है. इसकी वजह से साइज के कपड़े और जूते तक नहीं मिल पाते हैं.

एक्रोमिगेली सिंड्रोम में क्या होता है

इस सिंड्रोम में मरीज के शरीर में कई तरह के बदलाव आ जाते हैं. इसमें मरीज के शरीर में हड्डियों और टिश्यूज की ग्रोथ तेजी से होती है. जिसकी वजह से पीड़ित के हाथों-पैरों का साइज काफी ज्यादा बढ़ जाता है. महिलाओं में मेंस्ट्रुअल साइकिल से जुड़ी समस्याएं काफी ज्यादा बढ़ जाती है. इस बीमारी का इलाज नहीं होने से इसके लक्षण बढ़ने पर कई खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें : कुछ पुरुषों में इस वजह से बढ़ने लगते हैं स्तन, जान लें इसे ठीक करने का तरीका

एक्रोमिगेली सिंड्रोम के क्या लक्षण हैं

1. शरीर की असामान्य तरीके से ग्रोथ होना

2. चेहरा का आकार काफई बड़ा होना.

3. नाक- कान और जीभ का आकार बढ़ना 

4. शरीर से ज्यादा पसीना निकलना और पसीने में बदबू

5. बहुत ज्यादा थकान महसूस होना.

6. हड्डियों और मांसपेशियों का कमजोर होना

7. जॉइंट पेन रहना

8. आंखों से कम नजर आना

9. बार-बार सिरदर्द 

एक्रोमिगेली सिंड्रोम से इन बीमारियों का खतरा

हाई ब्लड प्रेशर

डायबिटीज मेलिटस

आर्थराइटिस

दिल की बीमारियां

कोलोन पॉलिप्स 

ऑर्गन फेलियर

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Explore the world with us as we bring you a daily dose of engaging content and stay informed on the latest trends.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *