The Virtual Update Logo
The Virtual Update

health tips where is kidney pain located in body know signs

health tips where is kidney pain located in body know signs


Kidney Pain : किडनी हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो खून को छानने और अपशिष्ट-अतिरिक्त तरल पदार्थ को यूरिन के जरिए बाहर निकालने का काम करता है. किडनी खराब होने पर शरीर से गंदगी बाहर नहीं आ पाती है, सिर्फ प्रोटीन जैसी जरूरी चीजें ही निकलती है. जिसकी वजह से शरीर में सूजन (Body Swelling) हो सकती है. कई बार किडनी (Kidney) में समस्याएं होने से दर्द हो सकता है. हालांकि, बहुत से लोग इस बात से अनजान हैं कि किडनी वाला दर्द कहां होता है. आइए जानते हैं इसका जवाब…

किडनी वाला दर्द कहां होता है

किडनी में दर्द किस बीमारी के लक्षण

पीठ दर्द या पेट के नीचे वाले हिस्से में दर्द पीठ, बाजू या पसलियों के नीचे दर्द, किडनी स्टोन या पायलोनेफ्राइटिस जैसी किडनी बीमारी का शुरुआती लक्षण हो सकता है. पेट के निचले हिस्से में दर्द, यूरिनरी ब्लैडर के इंफेक्शन या यूरेटर में स्टोन हो सकता है.

किडनी वाले दर्द के कारण

किडनी स्टोन

किडनी संक्रमण

किडनी में सूजन

हाई ब्लड प्रेशर

किडनी वाले दर्द के लक्षण

पीठ के निचले हिस्से में दर्द

पेट के निचले हिस्से में दर्द

बार-बार पेशाब आना

पेशाब करते समय दर्द

बुखार, उल्टी

किडनी वाले दर्द का इलाज

किडनी को हेल्दी रखने के लिए क्या करें

1. रोजाना 10 से 15 गिलास पानी पिएं. पानी के अलावा कोई फायदेमंद लिक्विड ले सकते हैं.

2. किसी भी दवा को खाने से पहले उसकी जांच करे कि उसका किडनी पर असर तो नहीं पड़ रहा है.

3. शुगर कंट्रोल करें.

4. ब्लड प्रेशर कंट्रोल रखें.

5. हेल्दी डाइट ही लें.

6. नमक कम से कम खाएं.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें इससे जुड़े Myths and Facts

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Explore the world with us as we bring you a daily dose of engaging content and stay informed on the latest trends.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *