The Virtual Update Logo
The Virtual Update

How Was Saif Ali Khan Attacked? Attacker Shahzad Reveals the Truth!

How Was Saif Ali Khan Attacked? Attacker Shahzad Reveals the Truth!

सैफ अली खान पर हमले के बाद शुरुआत से ही सवाल खड़ा हो रहा था कि आखिर कैसे किसी हमलावर ने सैफ को हमले में इतनी बुरी तरह से घायल कर दिया. इसको लेकर अब पुलिस से पूछताछ में आरोपी शहजाद ने जो खुलासा किया है वो बेहद ही चौंकाने वाला है. 

शहजाद ने पुलिस को बताया कि वो बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था और कम वेट केटेगरी में कुश्ती खेलता था. शहजाद नेशनल लेवल का कुश्ती खिलाड़ी रहा और इसी वजह से ही वो सैफ को काबू करने में कामयाब रहा हालांकि बांग्लादेश में बेरोजगार होने की वजह से शहजाद भारत आया था.

शहजाद ने पुलिस को क्या बताया 

    • बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था

 

    • कम वेट केटेगरी में कुश्ती खेलता था

 

    • नेशनल लेवल का कुश्ती खिलाड़ी रहा

 

    • कुश्ती की वजह से ही सैफ को काबू में किया

 

    • बेरोजगारी की वजह से भारत आया था

 

शहजाद ने पुलिस के सामने उगला सच

आरोपी के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही बांद्रा के एक होटल में काम करना शुरू किया था. शिफ्ट खत्म होने के बाद देर रात वो इस इलाके में पैदल चलता था. ऐसे ही वारदात की रात सैफ के घर के पास पहुंचा.

सैफ के घर में कैसे घुसा
इमारत के पीछे की ओर कोई गार्ड और सीसीटीवी नहीं है, ये देखने के बाद वो सैफ के घर में दाखिल हुआ. पार्किंग एरिया के रास्ते ये सीढ़ियों के फायर एग्जिट के पास पहुंचा और 11वीं मंजिल तक सीढ़ियों से पहुंचा. वहां पहुंचने के बाद इसे डक्ट एरिया में जाने का रास्ता मिला और इसमें घुसने के बाद ये सीधे सैफ अली खान के घर में बने बाथरुम के अंदर निकला.

सैफ पर क्यों किया हमला

    • आरोपी ने पुलिस के सामने अपने जुर्म को कबूल करते हुए कहा- हां, मैंने ही किया है

 

    • आरोपी ने कहा कि वो चोरी के इरादे से ही वहां गया था. जब घर में अफरा तफरी मची तब अपने बचाव के लिए उसने सैफ पर हमला किया.

 

    • आरोपी सही कह रहा है या गलत इसको पता करने के लिए पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी.

 

पहले भी चोरी कर चुका है मोहम्मद शहजाद 
शहज़ाद पिछले साल अगस्त में वर्ली के एक कैफे में ग्राहक की हीरे की अंगूठी चोरी में शामिल था जिसके बाद उसे नौकरी से निकाला गया.  शहज़ाद ने एक बार वर्ली के एक पब में काम करते समय चोरी करने का प्रयास किया था. पिछले साल अगस्त में वर्ली के एक कैफे में ग्राहक की अंगूठी चोरी में उसकी संलिप्तता उजागर होने के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. 

होटल स्टाफ के मुताबिक ,शरीफ़ुल थोड़ा सनकी था, लेकिन बात करने में अच्छा था. वह इस कैफे में हाउसकीपिंग का काम करता था. उसके काम पर कोई सवाल नहीं उठाता था. अगस्त 2024 में पब में आए एक ग्राहक की हीरे की अंगूठी चोरी हो गई. ग्राहक ने पब के प्रबंधन को इसकी सूचना दी और अपनी नाराजगी व्यक्त की. इसके बाद तत्काल निरीक्षण किया गया , पता चला कि आरोपी शरीफुल ने अंगूठी चुराई थी. उसे तुरंत नौकरी से निकाल दिया गया. 
कल पुलिस ने वर्ली में उस जगह के पूर्व कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जहां शरीफुल काम करता था.

कई सेलेब्स के घर की रेकी कर चुका था शहजाद
शहजाद ने सैफ अली खान के घर में घुसने से पहले कई मशहूर हस्तियों के घरों की रेकी की थी. आरोपी रिक्शा चालक से हस्तियों के घरों के बारे में जानकारी लेता था. पुलिस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है.  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने रिक्शा चालक से बांद्रा इलाके में रहने वाली हस्तियों के घर के बारे में जानकारी हासिल की थी. शहजाद, रिक्शा चालक से कलाकारों के घर के बारे में पूछताछ करता था कि कौन सा घर किसका है? पुलिस उस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है, ताकि पता चल सके कि आरोपी ने किस-किस स्टार के घर की रेकी की थी.

आरोपी ने शाहरुख खान-सैफ अली के अलावा अन्य कई हस्तियों के घर की रेकी की थी.

पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि सैफ अली पर हमले का आरोपी बांग्लादेशी नागरिक शहजाद पुलिस की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहा था. आरोपी के मोबाइल फोन से पुलिस को संदिग्धों की तस्वीरें मिली हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी इन तस्वीरों और खबरों के माध्यम से पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखता था. मोबाइल फोन से उन संदिग्धों की तस्वीर मिली है, जिन्हें पुलिस पूछताछ के लिए लेकर आती थी. आरोपी के मोबाइल फोन में न्यूज चैनलों पर दिखाए जा रहे संदिग्धों के स्क्रीनशॉट भी मिले हैं. पुलिस ने फोन जब्त कर लिया है.

बता दें, मुंबई पुलिस ने सैफ अली पर हुए हमले को लेकर पहले भी दो संदिग्धों को उठाया था और उनसे पूछताछ की थी. इन दोनों की शक्ल और कदकाठी मुख्य आरोपी से मिलती-जुलती थी.

सैफ के घर फिर जाएगा शहजाद, पुलिस रिक्रिएट करेगी क्राइम सीन
मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि वे सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर क्राइम सीन रीक्रिएट करेंगे, जहां वारदात हुई थी.  अधिकारी के मुताबिक, क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए पुलिस शहजाद को सैफ के घर ले जाएगी. कथित तौर पर आरोपी ने गुनाह कबूलते हुए कहा कि “हां, मैंने ही किया है.” 

30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक आरोपी शहजाद को पुलिस ने रविवार सुबह ठाणे शहर से गिरफ्तार किया था. अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहजाद को रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में खान के घर से करीब 35 किलोमीटर दूर ठाणे के कासरवदावली में हीरानंदानी एस्टेट के पास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने ठाणे के एक जंगली इलाके में एक श्रमिक शिविर में शहजाद का पता लगाया. सूत्रों के अनुसार, “शहर में सात घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.”



Source link

Explore the world with us as we bring you a daily dose of engaging content and stay informed on the latest trends.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *