The Virtual Update Logo
The Virtual Update

IPS Vinay Kumar New DGP of Bihar Education Qualification Know Success Story

IPS Vinay Kumar New DGP of Bihar Education Qualification Know Success Story


बिहार पुलिस महकमे में एक बड़े बदलाव की घोषणा हुई है. 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को बिहार का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है. वह आईपीएस आलोक राज की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे. विनय कुमार की नियुक्ति दो साल के लिए की गई है.

आईपीएस विनय कुमार की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने अपनी पढ़ाई देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की है. वह वर्तमान में बिहार भवन पुलिस निर्माण निगम में डीजी के पद पर कार्यरत हैं. इसके अलावा वह एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) और एडीजी (सीआईडी) जैसे अहम पदों पर भी तैनात रह चुके हैं. बिहार पुलिस महकमे को 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार के रूप में नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मिला है. विनय कुमार का चयन इस महत्वपूर्ण पद के लिए होते ही उनके गृह जिले वैशाली के रामपुरानी गांव में उत्सव का माहौल है.

चार बहनों में इकलौते भाई

विनय कुमार बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के रामपुरानी गांव के निवासी हैं. उनके पिता राम इकबाल शुक्ला शिक्षक थे. चार बहनों के बीच इकलौते भाई विनय कुमार बचपन से ही पढ़ाई में बेहद होनहार थे. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के स्कूल से ही पूरी की. गांव में ही मैट्रिक पास करने के बाद वह इंटर की पढ़ाई के लिए पटना चले गए. पटना से इंटरमीडिएट पास करने के बाद विनय कुमार ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी खड़गपुर में दाखिला लिया और वहां से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की.

इंजीनियर से आईपीएस तक का सफर

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद विनय कुमार ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की. उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी लेकिन परिणाम आने में एक साल का समय लग गया. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और मेहनत जारी रखी. आखिरकार उन्होंने परीक्षा में सफलता हासिल की और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में शामिल हो गए. 

यह भी पढ़ें: इस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट को मिला 54 लाख का पैकेज, इंटर्न्स की भी हुई चांदी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Explore the world with us as we bring you a daily dose of engaging content and stay informed on the latest trends.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *