The Virtual Update Logo
The Virtual Update

Jhanak Shukla Karishma Ka Karishma Fame Actress got married with boyfriend Swapnil Suryawanshi see her wedding pics video

Jhanak Shukla Karishma Ka Karishma Fame Actress got married with boyfriend Swapnil Suryawanshi see her wedding pics video


Jhanak Shukla Wedding:झनक शुक्ला ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर शुरू किया था. वे 90 के दशक के हिट टेलीविजन शो ‘करिश्मा का करिश्मा’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काफी फेमस हुई थीं. उन्होंने कल हो ना हो और हॉलीवुड फिल्म वन नाइट विद द किंग में भी देखा गया था. 

हालांकि झनक अब सालों से एक्टिंग से दूर हैं और वे लाइफस्टाइल ब्लॉगर बन चुकी हैं. फिलहाल झनक शुक्ला अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल उन्होंने अपने सपनों के राजकुमार और अपने बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी संग शादी कर ली है. झनक की शादी की वीडियो और तस्वीरें भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

बॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधीं झनक शुक्ला
बता दें कि झनक टीवी की दिग्गज अभिनेत्री सुप्रिया शुक्ला की बेटी हैं. झनक ने अपनी शादी की वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. झनक ने अपनी शादी में सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी थी और वे दुल्हन के लुक में काफी खूबसूरत लग रही थीं. झनक की लाल रंग की साड़ी में एक जरी-मोटिफ का वर्क किया गया था. जिसके साथ एक गोल्डन बॉर्डर वाली वेल भी थी. झनक ने अपने लुक को गोल्ड नेकलेस, स्टैक्ड चूड़ियों और मांग टीका और नथ से कंप्लीट किया था.

वहीं झनक के दूल्हे राजा स्वप्निल सूर्यवंशी ने व्हाइट कलर की शेरवानी और लाल साफा बांधा था. झनक ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपने वेडिंग वेन्यू से लेकर बारात, वरमाला, कन्यदान सहित तमाम रस्मों की वीडियो शेयर की है. वीडियो में झनक की मां और एक्ट्रेस सुप्रिया इमोशनल होती हुई भी नजर आईं.

 


 

झनक ने एक्टिंग क्यों छोड़ी
झनक शुक्ला ने अपनी बढ़ती पॉपुलैरिटी के बावजूद 15 साल की उम्र में लाइमलाइट से दूर जाने का फैसला किया था. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में, उन्होंने खुलासा किया था कि करिश्मा का करिश्मा में उनकी सफलता के बाद उन्हें कल हो ना हो और वन नाइट विद द किंग में भूमिकाएं मिलीं. हालाँकि, उन्होंने अपने अभिनय करियर पर अपनी पढ़ाई को प्राथमिकता देने का फैसला लिया था. 

ये भी पढ़ें:-Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: पहले राजकपूर की तस्वीर को छुआ, फिर किया Kiss, ‘शोमैन’ को याद कर इमोशनल हुईं रेखा





Source link

Explore the world with us as we bring you a daily dose of engaging content and stay informed on the latest trends.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *