
इस दिन सुबह स्नान करने के बाद सबसे पहले पीपल के पेड़ पर दूध में जल और गुलाब की पंखुड़ी डालकर पीपल के पेड़ पर अर्पित करें.

उसके बाद मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए पीपल के पेड़ पर घी का एक दीपक जलाकर रखें. मां लक्ष्मी का ध्यान करें. फिर श्रीसूक्त का पाठ करें. मान्यता है इस उपाय को करने से जीवन में सुख, सौभाग्य और सफलता मिलती है.

मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान करें, श्रीहरि को केसर मिश्रित जल से स्नान कराएं, श्रीकृष्ण पर पीले फूल चढ़ाएं. कहते हैं इससे 32 गुना फल प्राप्त होता है.

इस दिन दूध, दही, घी, शक्कर और चावल का दान करने से मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होती हैं और साथ ही आपको चंद्र की दशा में भी लाभ होता है.

मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन प्रदोष काल में शाम के वक्त घर के ईशान कोण में घी का दीपक जलाकर रखें. कहते हैं इससे धन लक्ष्मी आकर्षित होती हैं.

अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ प्यार बरकरार रखना चाहते हैं तो पूर्णिमा के दिन स्नान आदि के बाद सत्यनारायण भगवान को चन्दन का तिलक लगाएं। साथ ही देवी लक्ष्मी को लाल चुनरी चढ़ाएं.
Published at : 10 Dec 2024 11:01 AM (IST)