एनसीईआरटी ने 9वीं से 12वीं की किताबों की कीमतों में 20% तक कमी की है. यह पहली बार है जब एनसीईआरटी की किताबों पर इतनी छूट दी गई है. अधिक कागज खरीदने और नई प्रिंटिंग मशीनों का उपयोग करने से एनसीईआरटी अधिक किताबें छाप सकता है.
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने जल्द शुरू होने वाले सेशन के लिए 9वीं से 12वीं तक की किताबों की कीमतों को 20 प्रतिशत तक कम करने की घोषणा कर की है.
ये भी पढ़ें-
पढ़ाई के मामले में ये हैं भारत के 10 सबसे अच्छे स्कूल, इतना रहता है पासिंग पर्सेंटेज
एनसीईआरटी के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी ने ये बात राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के मुख्यालय में ऑडिटोरियम के विकास के लिए भूमि पूजन समारोह के दौरान कहीं. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की.
क्या बोले निदेशक
निदेशक दिनेश प्रसाद के अनुसार ऐसा पहली बार है कि NCERT की किताबों में इतनी छूट दी गई है. इस वर्ष NCERT ने कागज की खरीद को बढ़ाने के साथ नई प्रिंटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया है जिससे ज्यादा किताबें कम समय में छापी जा सकती हैं. इसका सीधा फायदा देश के छात्रों को मिलेगा खास कर उन छात्रों को देने की योजना की गई है जो अगले सेशन से कक्षा 9-12 में जाने वाले हैं.
बढ़ेगी पहुंच
वहीं आपको बता दें कि कक्षा 1-8 की पाठ्यपुस्तकें 65 रुपये प्रति कॉपी पर खुदरा बिक्री जारी रहेंगी. इस कार्यक्रम के दौरान NCERT की पाठ्यपुस्तकों की पहुंच को बढ़ाने के लिए NCERT और फ्लिपकार्ट के बीच एक MoU पर हस्ताक्षर किए गए.
ये भी पढ़ें-
‘पुष्पा’ बनना हो या ‘बाहुबली’ की आवाज, कहां से कर सकते हैं वॉइस आर्टिस्ट का कोर्स?
छापी जाती हैं इतनी किताबें
बताते चलें कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद हर साल लगभग 300 विषयों में लगभग 4 से 5 करोड़ पाठ्यपुस्तकें छापता है.
ये भी पढ़ें-
इस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट को मिला 54 लाख का पैकेज, इंटर्न्स की भी हुई चांदी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI