The Virtual Update Logo
The Virtual Update

Payal Malik pushed Kritika malik gets angry and run after her video viral

Payal Malik pushed Kritika malik gets angry and run after her video viral


Payal Malik-Kritika Malik Video: यूट्यूबर अरमान मलिक हमेशा छाए रहते हैं. वो किसी न किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं और उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका बहनों की तरह से रहती हैं. मगर अब दोनों के बीच लड़ाई होने लग गई है. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कृतिका आगबबूला होकर पायल के पीछे भागती नजर आ रही हैं. आइए आपको इस गुस्से के पीछे की वजह बताते हैं.

पायल और कृतिका दोनों ही वीडियो बनाती रहती हैं और घर की झलक फैंस को दिखाती हैं. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पायल ने कृतिका को धक्का मारा और उसके बाद बवाल हो गया.

आगबबूला हुई कृतिका
वायरल वीडियो में कृतिका बेड पर बैठकर लिप्स्टिक लगाती नजर आ रही हैं. फिर अचानक से पायल आकर उन्हें धक्का दे देती हैं जिसके बाद कृतिका की लिप्स्टिक खराब हो जाती है और वो गुस्सा हो जाती है. कृतिका को गुस्सा होता देख पायल वहां से भाग जाती हैं और कृतिका गुस्से में उनके पीछे भागती हैं. फिर पायल एक रुम में जाकर बालकनी में छिप जाती हैं.

पायल और कृतिका की लड़ाई को देखकर लोग परेशान हो रहे हैं और उन्होंने वीडियो पर कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा- अब क्या होगा. वहीं दूसरे ने लिखा- ओफो.

बता दें अरमान मलिक ने दोनों पत्नियों में बंटवारा कर दिया है. जिसके बाद बिजनेस सारा कृतिका संभालेगी और पायल घर पर रहकर सारे बच्चों का ध्यान रखेगी. कृतिका को बिजनेस देने के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी कर रहे हैं.

अरमान मलिक इन दिनों अपनी फैमिली के साथ शादी में गए हुए हैं. वो शादी के व्लॉग शेयर कर रहे हैं. अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका की बहन की शादी है जिसमें पूरी फैमिली धमाल मचाती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें: करोड़ों के घर, लग्जरी कारों का कलेक्शन, बेहद आलीशान लाइफ जीते हैं शाहिद कपूर, ‘देवा’ एक्टर की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश



Source link

Explore the world with us as we bring you a daily dose of engaging content and stay informed on the latest trends.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *