The Virtual Update Logo
The Virtual Update

Salman Khan show Bigg Boss 18 Finale Date to end on this date know full details

Salman Khan show Bigg Boss 18 Finale Date to end on this date know full details


Bigg Boss 18 Finale Date: सलमान खान का शो बिग बॉस 18 जब से शुरू हुआ है, तभी से खबरों में बना है. अक्टूबर में शुरू हुए इस शो को चलते हुए 2 महीने हो गए हैं. शो में चाहत पांडे. विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, कशिश कपूर, रजत दलाल, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा जैसे तमाम सितारे नजर आ रहे हैं. हर नए दिन के साथ सीरियल में अलग ड्रामा देखने को मिल रहा है.

कब होगा खत्म?
बिग बॉस के इस सीजन को फैंस काफी प्यार दे रहे हैं. ये सीजन बेस्ट सीजन में से एक है. हालांकि, अब कुछ समय में ये शो भी खत्म हो जाएगा. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, ये शो एक महीने में खत्म हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 जनवरी को शो की फिनाले डेट होगी.

अभी शो की फिनाले डेट को लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है. लेकिन अगर 19 जनवरी को शो खत्म होगा तो अब फैंस को एंटरटेन करने के लिए सिर्फ 1 महीना ही बचा है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो को एक्सटेंशन मिल सकता है. टेली चक्कर की रिपोर्ट है कि बिग बॉस 18 के फिनाले की डेट 19 जनवरी नहीं बल्कि 8 या 15 फरवरी हो सकती है. शो को एक्सटेंशन मिलने के चांसेस हैं.

कौन शो का विनर बनेगा इसे लेकर भी काफी नाम सामने आ रहे हैं. फैंस अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को विनर बनते देखना चाहते हैं.

सलमान खान ने होस्ट नहीं किए सारे वीकेंड का वार एपिसोड


इस सीजन के वीकेंड का वार काफी इंटरेस्टिंग रहे हैं. हालांकि, सभी एपिसोड सलमान खान ने होस्ट नहीं किए हैं. अपनी बाकी कमिटमेंट के चलते फराह खान, रवि किशन, अनुराग कश्यप जैसे स्टार्स गेस्ट होस्ट के तौर पर नजर आए. उन्होंने कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास भी लगाई.

बता दें कि इन दिनों करण वीर मेहरा और चुम दरांग की दोस्ती टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. दोनों शो की शुरुआत से दोस्त बने हुए हैं और काफी क्लोज आ गए हैं.

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Collection Day 10: वीकेंड पर फिर ‘पुष्पा 2’ ने की ताबड़तोड़ कमाई, 800 करोड़ क्लब में एंट्री लेकर बनाया ये रिकॉर्ड





Source link

Explore the world with us as we bring you a daily dose of engaging content and stay informed on the latest trends.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *