The Virtual Update Logo
The Virtual Update

SSC GD Final Merit List 2024 Released know how to check ssc.gov.in

SSC GD Final Merit List 2024 Released know how to check ssc.gov.in


SSC GD Final Merit List 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), एसएसएफ में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा के लिए दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक परीक्षा 23 सितंबर से 9 नवंबर, 2024 तक आयोजित की गई थी. अब आयोग ने SSC GD Merit List 2024 और SSC GD Final Cut Off 2024 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दिया है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत एसएसएफ, सीएपीएफ और असम राइफल्स में नियुक्ति के लिए कुल 39,375 पुरुष और 4,891 महिला उम्मीदवारों का चयन अनंतिम रूप से किया गया है. आयोग ने चयनित उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट सूची भी जारी कर दी है. इसके साथ ही, राज्यवार अंतिम कट-ऑफ (SSC GD Final Cut Off 2024 State Wise) भी प्रकाशित कर दी गई है.

पुरुष उम्मीदवारों के लिए चयन विवरण (SSC GD Final Result 2024)

  • ईडब्ल्यूएस: रिक्तियां: 5040, चयनित उम्मीदवार: 3741
  • अनुसूचित जाति (SC): रिक्तियां: 6032, चयनित उम्मीदवार: 4427
  • अनुसूचित जनजाति (ST): रिक्तियां: 3187, चयनित उम्मीदवार: 2816
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): रिक्तियां: 8712, चयनित उम्मीदवार: 6825
  • अनारक्षित (UR): रिक्तियां: 21736, चयनित उम्मीदवार: 16474
  • कुल: 39375 चयनित उम्मीदवार

महिला उम्मीदवारों के लिए चयन विवरण (SSC GD Final Result 2024)

  • ईडब्ल्यूएस: रिक्तियां: 592, चयनित उम्मीदवार: 416
  • अनुसूचित जाति (SC): रिक्तियां: 794, चयनित उम्मीदवार: 747
  • अनुसूचित जनजाति (ST): रिक्तियां: 476, चयनित उम्मीदवार: 466
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): रिक्तियां: 1087, चयनित उम्मीदवार: 1065
  • अनारक्षित (UR): रिक्तियां: 2231, चयनित उम्मीदवार: 2197
  • कुल: 4891 चयनित उम्मीदवार

यह भी पढ़ें: यहां तो स्टूडेंट्स की हो गई मौज, प्लेसमेंट में मिले 1.65 करोड़ तक के पैकेज

SSC GD Final Merit List 2024: कैसे चेक करें मेरिट लिस्ट

  • सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर उपलब्ध “SSC GD Merit List” लिंक पर क्लिक करें.
  • एक पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी.
  • चयन सूची देखें और डाउनलोड करें.
  • इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें.

यह भी पढ़ें: इस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट को मिला 54 लाख का पैकेज, इंटर्न्स की भी हुई चांदी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Explore the world with us as we bring you a daily dose of engaging content and stay informed on the latest trends.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *