The Virtual Update Logo
The Virtual Update

Swiggy launched its premium membership program called One BLCK

Swiggy launched its premium membership program called One BLCK


Swiggy One BLCK: ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने अपने प्रीमियम मेंबरशिप प्लान को  ‘One BLCK’ के नाम से लॉन्च किया है. बुधवार को इसे लॉन्च किए जाने के मौके पर कंपनी ने कहा कि इस invite-only प्रीमियम मेंबरशिप प्रोग्राम में उन ग्राहकों को जोड़ा जाएगा, जो अधिक बेहतर सर्विसेज की चाह रखते हैं.

One BLCK मेंबर्स को दी जाएगी प्राथमिकता

इसे सब्सक्राइब करने वाले ग्राहकों को डाइन आउट पर यानी कि कहीं बाहर खाने जाने पर कॉकटेल, कोल्डड्रिंक्स और डेजर्ट कॉम्पलीमेंट्री के तौर पर फ्री में ऑफर किए जाएंगे. इसके सब्सक्रिशन पर यूजर्स को फूड आइटम्स डिलीवरी की फास्ट सर्विस मिलेगी.

इसके साथ ही किसी भी तरह की कोई परेशानी में सब्सक्राइबर्स को Swiggy के टॉप कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव के पास अपनी बात को रखने का भी मौका मिलेगा. यानी कि इसमें मेंबर्स को प्राथमिकता के साथ सबसे पहले कस्टमर सर्विस दी जाएगी. कंपनी का ये भी दावा है कि इसे चुनने वाले यूजर्स को ऑन टाइम डिलीवरी की गारंटी मिलेगी. 

मिलेंगे कई तरह के बेनिफिट्स

स्विगी के One BLCK सर्विस को 299 रुपये में तीन महीने के लिए सब्सक्राइब कर सकेंगे. इसे कई चरणों में लागू किया जाएगा. मेंबरशिप सर्विस को देश के चुनिंदा लोगों को ही मुहैया कराया जाएगा. इसके बेनिफिट्स में फूड या ग्रॉसरी आइटम्स की अनलिमिटेड फ्री डिलीवरी और ऑडर्स पर भारी डिस्काउंट भी शामिल हैं.

स्विगी पर अपने अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए वर्तमान में Swiggy One के मेंबर्स भी इस सर्विस को अपग्रेड करा सकेंगे. One BLCK देश में एक ऐसा मेंबरशिप प्लान है, जिसके तहत फूड डिलीवरी, क्विक कॉमर्स, डाइनिंग आउटआउट सभी श्रेणियों के बेनिफिट्स एक ही जगह मिलेंगे. इसके मेंबर्स को सदस्यों को अमेजन प्राइम, हॉटस्टार, हैमलीज, सिनेपोलिस जैसे अन्य टॉप पार्टनरशिप ब्रांड्स के भी बेहतर ऑफर मिलेंगे.

‘ग्राहकों के लिए बिजनेस क्लास One BLCK’

स्विगी के को-फाउंडर और सीजीओ फणी किशन (Phani Kishan) ने कहा, “स्विगी One BLCK हमारे ग्राहकों के लिए बिजनेस-क्लास के बराबर है. इसे लॉन्च करने के साथ हम इंडस्ट्री में प्रीमियम मेंबरशिप की कैटेगरी में नया बेंचमार्क स्थापित करने जा रहे हैं.” 

Bank Nominee: अब प्रॉपटी के बंटवारे में नहीं कोई झंझट, बैंक के इस नए नियम से ग्राहकों को मिली बड़ी राहत



Source link

Explore the world with us as we bring you a daily dose of engaging content and stay informed on the latest trends.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *